उम्मीद की ऊर्जा

दोस्तों उम्मीद एक ऐसा शब्द है जो अपने साथ अनगिनत सकारात्मक संभावनाओं को समेटे हुए है जो हमारे जीवन को मजबूती से खड़े रहने की शक्ति प्रदान करता है । दोस्तों हमारे जीवन को चलाने के लिए दो तरह की शक्ति चाहिए एक मन की दूसरी तन की । तन की शक्ति आती है अच्छा खान पान से मन की शक्ति का एकमात्र आधार उम्मीद आशा सकारात्मक सोच से मिलती है । दोस्तों उम्मीद की ताकत बहुत ही प्रबल होती है ।

आजकल दोस्तों हमारे सामने एक ऐसा वर्क प्लेस है जिसमें हमारे ऊपर एक दबाव बना रहता है ।उपलब्धियां हासिल करने का चाहे विद्यार्थी गण हो कार्य रत लोग हो सबको जीतने की ललक होती है लेकिन ऐसा कैसे होगा सब कैसे जीते गे हमारे देश या किसी भी देश में नौकरी की जगह निकलती है तो अगर पाँच हज़ार जगह नकली है तो आवेदन पड़ेगे पचास लाख लेकिन सेलेक्ट तो पाँच हज़ार को ही होना है इससे जरूरी नहीं कि आप अयोग्य है हाँ आप इस काम के लिए नहीं बनें है लेकिन आपके पास एक इच्छा शक्ति एक उम्मीद जिससे आप फिर खड़े हो जाएगे और अपना मुकाम हासिल कर लेगे लेकिन दोस्तों अगर आप ने यह मान लिया की हम ये नहीं कर पाएंगे हमसे नहीं होगा तो मन शक्ति क्षीण हो जाती है जिसे उम्मीद टूटना कहते हैं ।

दोस्तों आज आप के सामने जीवन की जंग जीतने का जरिया है उम्मीद आज हम इतने विकसित हो गये हैं मुर्दे को भी कृतिम मशीनों पर रख कर कयी दिन तक जिंदा रख सकते हैं लेकिन दोस्तों जिससे व्यक्ति की उम्मीद टूट जाए आशाएँ खत्म हो जाती है वह व्यक्ति जिंदा लाश बन जाता है वह व्यक्ति जिंदा तो रह लेता है लेकिन जी नहीं पाता

तो दोस्तों सिचुएशन कोई भी हो हार मत मानो उम्मीद का दिया हमेशा जला के रखिये उसकी रोशनी आपको मंजिल तक ले जाएगी उम्मीद में पुनः निर्माण की कला होती है उम्मीद इंसान के अंदर ऐसी ऊर्जा का संचार करती है की आदमी दुगुनी ताकत के साथ खड़ा हो जाता है और हर कदम पर आश लगाए रखिये दोस्तों अगर आप कुछ पाने की उम्मीद लगा रखी है तो आप को एक ताकत का एहसास होगा कार्य करने की क्षमता बढ़े गी

सिर्फ सोच ने से कुछ नहीं बदलता लेकिन सोचने केलिए उम्मीद को जिंदा रखना पड़ेगा क्योंकि अगर उम्मीद है तो आप जीवन की संभावना ओ चिंतन कर सकते हैं अगर उम्मीद नहीं है तो संभावनाओं के जिंदा रहने के का सवाल ही नहीं है

उम्मीद की किरण से रोशन जहान है उम्मीद ही सॄजन है शक्ति महान है । उम्मीद के सहारे जिंदा इंसान है ।

Related posts

Leave a Comment