गुलाब की महक खूबसूरती तो तो दूर से नजर आ जाती है
मगर उसके डालियों में छिपे काँटे पास जाने पर नजर आते हैं
उसी प्रकार इंसान की असलियत वक़्त आने पर पता चला जाती
है जब आप को कोई इमर्जेंसी हो तो सच्चे शुभ चिंतक ही साथ खड़े होते है इसलिए दोस्तों गुलाब का फूल तो रखिये मगर काँटे से सावधान रहें
Good thought