जीवन में संघर्ष की शक्ति

दोस्तों संघर्ष एक छोटा सा शब्द है लेकिन लेकिन सुनने में जितना छोटा है उतना ही डरावना है

जीवन में किसी मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ता है चाहे अपने आप से हो परिवार से हो या समाज से हो संघर्ष मनुष्य की परछाई की भांति जीवन भर साथ चलता तब जाकर कुछ बन पाता है ।काम तो सभी करते हैं लेकिन विजय श्री को प्राप्त वही करता है जिसके

ज्ञान और परिश्रम मे संघर्ष होता है

पृथ्वी पर पैदा होने वाला हर एक प्राणी संघर्ष करता चाहे चिडिया ,हो कोई कीड़ा मकोड़ा पशु हो या मनुष्य जीवन में संघर्ष करके ही जिंदा है

मनुष्य के जीवन में संघर्ष एक कसौटी है जो अंत में विजय द्वार को शक्ति लगा कर खोलती है

सफलता और संघर्ष एक दूसरे के पूरक हैं क्यों की संघर्ष का सफर बुलंदियों को छूकर खत्म नहीं होता बल्कि वहां टीके रहने का भी होता है

किसी कार्य को निरंतर करते रहने से हमें उस कार्य को करने की दक्षता हासिल हो जाती है लेकिन कुशल ता की कैद में रूक जाना मंजूर नहीं उससे आगे निकल जाने के लिए संघर्ष करता है

इंसान के जीवन में परिवर्तन का का क्रम चलता रहता है बार-बार परिस्थितियां विपरीत दिशा में हो जाती है इंसान हार मानने लगता कि सबकुछ खत्म हो गया अब कुछ नहीं बचा लेकिन आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति संघर्ष करता है और संघर्ष शील व्यक्ति घबराता नही पूरे जोश और मेहनत के साथ काम करता है सफलता की ऊचाई को छूने की खुशी प्राप्त करता है

माना की पुरुषार्थ अपने हाथों में लेकिन परमार्थ की कल्पना ही कर सकते हैं कोई असफल व्यक्ति भाग्य को कोसते रहते हैं भाग्य के भरोसे नहीं मेहनत और लगन से मुकाम हासिल होता है

संघर्ष एक शक्ति है उसे पहचाने उसका प्रयोग करे

दोस्तों अगर आप एक जिम्मेदार व्यक्ति है तो संघर्ष की शक्ति को पहचानेगा एक चींटी जब मूँग फली का दाना लेकर दीवार पर चढ़ने का प्रयास करती करती है तो अनगिनत बार गिरती हैं फिर चढ़ ती है ऐसा करते करते वह दाना लेकर दीवार पर चढ़ कर खाना खिला ती है वह चींटी अपनी जिम्मेदारी को जानती है संघर्ष करने से पीछे नहीं हटी कई-कई बार असफल हुई निरंतर लगी रही मनुष्य को असफलता से घबराना नही चाहिए बल्कि सीख लेनी चाहिए

जीवन में आए सुख दुःख चिंता तनाव ही मनुष्य को निरंतर कर्मशील बनाते जीवन की कसौटी पर इंसान को कस कर उसके चरित्र व्यक्ति तित्व को जाँच परखा जाता है यही सत्य है सत्य को गले लगाना ही संघर्ष की शक्ति है

Related posts

Leave a Comment