नववर्ष की पावन बेला
नववर्ष की पावन बेला की नई किरण केसाथ हम हमारे समस्त मानव जाति और विश्व के कल्याण के लिए देवो के देव महादेव से कर बद्ध प्रार्थना करते है ।दोस्तों नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। देख ते देख ते साल 2021 पूरा हो गया तो मैने सोचा कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें हैं जिनकी एक प्यारी सी पोटली बनाकर अपने मन के किसी कोने मे रख देते हैं ताकि फुरसत के क्षणों में कभी खोल कर देखने का मन करे तो आसानी से मिल जाए ।
साल बीत गया और आज कागज के पन्नों में एक और शाल जुड़ गया लेकिन सोचने वाली बात है की नए साल की सुबह में ऐसा क्या होता है ।कौन सी ऐसी ऊर्जा होती है जो हर इंसान में जोश भर देती है क्या किसी ने उस शक्ति को महसूस किया है जो नए साल की सुबह में होती है जो ऊर्जा नववर्ष की पहली सुबह में होती है अगर वही एनर्जी पूरा साल रहे तो मनुष्य का जीवन कितना खूबसूरत हो जाएगा जो जुनून पहली सुबह में होती है वही उत्साह पूरे जीवन में रहे तो जीवन कितना खूबसूरत हो जाएगा ।
नववर्ष का दृढ़ संकल्प
वैसे नया साल मनाने का हर किसी का अपना अपना तरीका होता है ।लेकिन हमें एक संकल्प लेना चाहिए कि समस्त मानव जाति एकता और सद्भाव की भावना रखनी चाहिए बंधुत्व और भाई चारे की भावना रखनी चाहिए हमें परिवार, देश समाज गाँव गली मुहल्ले के विकास और उन्नति के आ सोच समझ कर कार्य करना चाहिए व्यर्थ का लडाई झगड़ा और खींच तान नहीं करनी चाहिए सब लोग साल के पहले दिन से अच्छा काम करे सा ल के आखिरी दिन में अपने आप को जज करे कि हमने क्या किया और क्या किया जा सकता है
जो सुख दूसरो की भलाई करने में मिल ता है वह अन्य कहीं नही मिल ता प्यार की भावना हर प्राणी से रखे ।मदद और सहयोग करे अपने लक्ष्य पर फोकस करे और आगे बढ़े।
प्रभु ने हमें जिन क्षमताओं से नवाजा है वह और किसी में नहीं उसको सार्थक बनाए लोगों का कल्याण कारी क्रिया कलाप में भाग ले अपने अंदर की कमियों को दूर करे किसी भी मनुष्य के वास्तविक प्रगति का अनिवार्य हिस्सा है कि अपने अंदर की कमियों को दूर करे नए वर्ष में सवागत और अभिनंदन करे खुश रहे और अपने आस-पास भी ऐसा ही माहौल बना ए जिससे सब खुश रहे