भरोसा आत्मविश्वास पर

तुलसी विरवा बाग में सींचे से कुम्हलाइ राम भरोसे पर्वत पर बिन पानी हरियाय ।।

जी हाँ दोस्तों किसी कवि ने ऊपर लिखी पंक्तियों में भरोसा शब्द की सुंदर प्रस्तुति दी है बहुत महत्व पूर्ण है कि हमने भरोसा किस पर किया है जिस तरह तुलसी के पौधे का भरोसा राम पर था लेकिन राम तो भगवान है और आज के इस भौतिक जगत में हम अपने कार्य भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते इसलिए यहा अपने आप पर भरोसा बनाए रखे ।हम अपने आप को क शक के कटघरे में खड़ा किए रहते है

कोई काम करने को लेकर अपने आप भरोसा रखिये कि हम इस काम को अच्छे तरीके से कर सकते हैं क्योंकि भरोसा कोई शब्द मात्र

नहीं है यह एक संकल्प है जो एक मजबूत बन्ध का काम करता है लेकिन दोस्तों इस संसार सागर में भरोसे की परिभाषा बदल गयी है आज भरोसे के पैबंद घर की चार दीवारों में अटक गई है अगर कोई राह गीर रास्ता भटक जाए और किसी से पूछ ले तो गली के चौराहे पर खड़े मनुष्य रूपी गिद्ध उसे नोच खाएंगे अगर वह व्यक्ति ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता तो क्या करता कभी-कभी हालात मजबूर कर देता है लेकिन इन सबके बावजूद अपने अंदर आत्मविश्वास को बनाए रखना चाहिए आत्मविश्वास एक पावर है आत्मिक शक्ति है जो बहुत सी सकारात्मक ऊर्जा से भरी रहती है भरोसा आत्मविश्वास का ऊपरी आवरण है लेकिन शक्ति पुंज तो आत्मविश्वास है ।भरोसा टूटने पर आवाज़ नहीं होती पर उसकी

कसक जीवन भर साथ नहीं छोड़ती लेकिन आत्मविश्वास टूटने पर जीवन ही साथ छोड़ देता है हमने किताबों में पढ़ा है की पहले राजाओं के जमाने में युद्ध के लिए तैयार सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए राजा लोग जोशीले शब्दों से सेना से संवाद करते थे आत्मबल से भरी सेना शत्रु के परखच्चे उड़ा देती अगर युद्ध में राज़ा सेना संचालक

गंभीर रूप से घायल हो जाते तो सेना पता नहीं चलने दिया जाता ताकि सेना का आत्मविश्वास न कमजोर पड़े और विजय श्री को प्राप्त करे

दोस्तों आत्मविश्वास की स्वाधीनता ही स्वास्थ्य विचारो की जननी है स्वास्थ्य विचार ही अच्छे समाज का निर्माणक हमें अपने आस-पास सकारात्मक सोच का निर्माण करना चाहिए सकारात्मक सोच मे जीवन को जीने की उम्मीद होती है निर्माण करने की ताकत रखती है

आत्मविश्वास से परिपूर्ण इंसान कभी अकेला नहीं होता उसके आस-पास सीखने वालों की भीड़ लगी रहती है भरोसा किसी के भरोसे नहीं करना किस पर किया है महत्व पूर्ण होता है किसी का भरोसा जीतना आसान नहीं होता ।आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए अपने काम में जुनून होना चाहिए ।अपने काम में निरंतरता को बनाए रखे लोगों की सहायता करे। कमी हर इंसान मे होती है उन कमियों को दूर करे अपने लक्ष्य पर फोकस करे और आगे बढ़े औरो को भी प्रोत्साहित करे खुश रहे आपका आत्मविश्वास हाई हो जाएगा

दोस्तों अपने काबिलियत को पहचाने ।अपने अच्छे काम की उपलब्धियों को याद करे

गलती करके डरे गलती से सीखे

अपनी कमजोरी को दूर करे

ज्ञान कही से मिले सीखना चाहिए सीखने की कोई उम्र नहीं होती

खुद पर भरोसा बनाए रखे मन को कभी भी हारने ना दे क्योंकि किसी कवि महोदय ने लिखा है

मन के हारे हार है मन के जीते जीत

पार ब्रह्मा को पाइए मन के ही प्रतीक

दोस्तों मै जानना चाहती हूँ की यह पोस्ट आप को कैसी लगी

Related posts

One Thought to “भरोसा आत्मविश्वास पर”

  1. Arpit Dwivedi

    Keep it up u will grow

Leave a Comment