दोस्तों भरोसा बहुत ही नायाब चीज है यह भरोसा शब्द सुनकर आत्मिक संतुष्टि की अनुभूति होती है लेकिन ए भी सच है कि भरोसा खुद पर करो हिम्मत बढ़ाती है वही पर किसी के भरोसे रहना कलंक के समान होता है और समाज में लोग कचड़ा समझ ते है इसलिए खुद के भरोसे रहे दुसरे के भरोसे नहीं
मोटीवेशन कोट्स
